इस वीडियों पंडित शैलेंद्र पांडेय शत्रु और विरोधियों को शांत करने के उपाय के बारे में बता रहे हैं. शत्रु और विरोधियों को शांत करने भगवान शिव की उपासना करना लाभकारी होता है. नित्य प्रातः शिवलिंग पर जल की धारा अर्पित करें. इसके बाद शिव जी को दूर्वा अर्पित करें. इसके बाद शिव मंदिर में घी का दीपक जलाएं. "ॐ नमो भगवते रुद्राय" का यथाशक्ति जप करें. यह प्रयोग लगातार 21 दिनों तक करें. आपके शत्रु और विरोधी शांत होंगे.
Pandit Shailendra Pandey is telling about the ways to pacify enemies and opponents. What special measures can you take to pacify your enemies and opponents? Whose worship will be particularly beneficial.