scorecardresearch

क्या हैं एक अच्छे विद्यार्थी के गुण? जानें विद्यार्थी जीवन से जुड़ी समस्याओं के उपाय

आज गुड लक टुडे के इस खास एपिसोड में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहें हैं कि एक अच्छे विद्यार्थी के क्या गुण होते हैं. इसके अलावा ज्योतिष, विद्यार्थी जीवन से जुड़ी समस्याओं के उपाय भी बता रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार विद्यार्थी होने लिए अच्छी एकाग्रता और ध्यान की जरूरत है. आलस्य पर नियंत्रण पाना भी जरूरी है. साथ ही साथ बहुत ज्यादा भावनाओं के चक्कर में पड़ने से बचना चाहिए. इसके अलावा ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय राशियों के अनुसार बता रहें हैं कि आने वाला सप्ताह किसके लिए कैसा रहेगा. देखें.

In this special episode of Good Luck Today, Astrologer Shailendra Pandey tells the characteristics of a good student. He also suggests some measures for students. He also makes astrological predictions for Aries, Taurus, Gemini, Cancer, and all other zodiac signs for the upcoming week, February 7 to February 13.