scorecardresearch

ज्योतिष में शुक्र की क्या भूमिका है? इन उपायों से शुक्र को करें मजबूत, देखें गुडलक टुडे

आज गुडलक टुडे के इस एपिसोड में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि ज्योतिष में शुक्र की क्या भूमिका होती है. ज्योतिष के अनुसार शुक्र को गुरु और मंत्री का दर्जा प्राप्त है. इसका सम्बन्ध जीवन में सुख, वैभव और विलासिता से होता है. यह व्यक्ति के जीवन में आनंद और ग्लैमर का रंग भरता है. इससे व्यक्ति को ज्ञान भी मिलता है और खुशियां भी. अगर शुक्र कमजोर हो तो व्यक्ति जीवन में सुखी नहीं होता. या तो विवाह होता नहीं, या वैवाहिक जीवन खराब हो जाता है. व्यक्ति को आंखों, मन और भावनाओं की समस्या हो जाती है. देखें.

In this episode Astrologer Shailendra Pandey explains the role of Venus in astrology and on a person's life. He also makes astrological predictions for Aries, Taurus, Gemini, Cancer, and all other zodiac signs for November 27. Watch this episode.