गुड न्यूज टुडे के विशेष कार्यक्रम 'गुड लक स्पेशल' में ज्योतिषी शैलेंद्र पांडेय ने साल 2026 के लिए शनि के गोचर और उसके वैश्विक व व्यक्तिगत प्रभावों का विश्लेषण किया है. उन्होंने बताया कि 'साल 2026 में शनिदेव पूरी तरह से मीन राशि में विद्यमान रहेंगे' और 27 जुलाई को वक्री होकर 11 दिसंबर को मार्गी होंगे. पांडेय के अनुसार, शनि और बृहस्पति का केंद्रीय संबंध दुनिया भर में अशांति पैदा कर सकता है, विशेषकर भारत की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत हैं जहाँ उच्च पदों पर बैठे लोग पद त्याग सकते हैं. इसके अलावा, पड़ोसी देशों जैसे पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में भारी उथल-पुथल की संभावना जताई गई है. करियर के मोर्चे पर भी उठापटक रहेगी और कई लोग विदेश से स्वदेश लौट सकते हैं. कार्यक्रम में मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के प्रभाव के साथ-साथ बचाव के सटीक उपाय और मंत्र भी साझा किए गए हैं.