आज गुडलक टुडे में पं. शैलेंद्र पांडेय बसंत पंचमी के बारे में बताएंगे. माघ शुक्ल की पंचमी तिथि को विद्या और बुद्धि की देवी माँ सरस्वती की उपासना की जाती है. इसी उपासना के पर्व को वसंत पंचमी कहते हैं. वर्ष के कुछ विशेष शुभ काल में से एक होने के कारण इसको "अबूझ मुहूर्त"भी कहा जाता है. इसमें विवाह ,निर्माण तथा अन्य शुभ कार्य किये जा सकते हैं. ऋतुओं के इस संधि काल में ज्ञान और विज्ञान दोनों का वरदान प्राप्त किया जा सकता है, इसके अलावा पंडित शैलेंद्र पांडेय बताएंगे आपकी राशियों का हाल और देंगे गुडलक टिप. देखिए ये वीडियो.
Vasant Panchami, also called Sarasvati Puja in honor of the goddess Saraswati, is a festival that marks the preparation for the arrival of spring. The festival is celebrated by people in the Indian subcontinent in various ways depending on the region. Vasant Panchami also marks the start of preparation for Holika and Holi, which take place forty days later.[4] The Vasant Utsava (festival) on Panchami is celebrated forty days before spring, because any season's transition period is 40 days, and after that, the season comes into full bloom.