सूर्य देव 14 मई को वृष राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य देव के प्रवेश के समय तुला लग्न का उदय होगा. राशि परिवर्तन के समय सूर्य बृहस्पति के साथ अष्टम भाव में होंगे. मंगल राहु भी छठवें भाव में विद्यमान रहेंगे. छठवें और आठवें भाव में अग्नि के ग्रह होने से दुर्घटना, युद्ध और अशांति जैसी स्थितियां बन जायेंगी.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about the effect of Sun's change in Taurus.