scorecardresearch

गुडलक टुडे: हर कार्य में सफलता दिलाएगा एक पाठ, जानें आदित्य हृदय स्तोत्र की महिमा

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि क्या है आदित्य ह्रदय स्तोत्र ? आदित्य ह्रदय स्तोत्र मुख्य रूप से श्री वाल्मीकि रामायण के युद्धकाण्ड का एक सौ पांचवां सर्ग है. भगवान राम को युद्ध में विजय प्राप्त करने के लिए , अगस्त्य ऋषि द्वारा इस स्तोत्र का वर्णन किया गया था. सूर्य के समान तेज प्राप्त करने और युद्ध तथा मुकदमों में विजय प्राप्त करने के लिए इसका पाठ अमोघ है. इसके पाठ के कुछ विशेष नियम हैं , जिनका पालन न करने से इसका फल नहीं मिलता.

Pandit Shailendra Pandey is telling that for which zodiac signs it would be best to recite this? People of Aries sign must read this for education, people of Leo sign for health and Sagittarius people for luck.