इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि सुगंध के प्रयोग की सावधानियां और नियम क्या हैं ? इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि जहाँ तक हो सके, प्राकृतिक और फूलों की सुगंध का प्रयोग करें. पढने के स्थान, काम करने की जगह और पूजा स्थान पर सुगंध का प्रयोग जरूर करें. सुगंध जितनी हल्की होगी , उसका प्रभाव उतना ही ज्यादा होगा. अगर शरीर पर सुगंध का प्रयोग करना है तो इसे कलाइयों, गर्दन के पीछे और नाभि पर लगाएं.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling what are the precautions and rules of using fragrance.