इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि आश्विन मास की महिमा क्या है. आश्विन महीने में खान-पान कैसे हो. इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि इस महीने पूर्वजों का आशीर्वाद कैसे मिलेगा. इस महीने में किन किन देवी देवताओं की उपासना की जाती है.
In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling what is the glory of Ashwin month. How to eat and drink in the month of Ashwin.