scorecardresearch

गुडलक स्पेशल: क्या है नवरात्रि का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व?

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय जी नवरात्रि का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व के बारे में बताएंगे. पंडित जी का कहना है कि नवरात्रि वर्ष में चार बार मनाई जाती है , दो बार गुप्त नवरात्रि और दो बार सामान्य नवरात्रि, इसमें चैत्र और आश्विन नवरात्रि ज्यादा प्रसिद्द है. इसके अलावा माघ और आषाढ़ में गुप्त नवरात्रि भी मनाई जाती है. गुप्त नवरात्रि , गोपनीय साधनाओं के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसमें शक्ति प्राप्त की जाती है और बाधाओं का नाश करने का वरदान माँगा जाता है. वैज्ञानिक रूप से इस समय ऋतुओं में बदलाव होता है और शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ जाती है. अतः इस समय अगर उपवास रखा जाय या खान पान का ख्याल रखा जाए तो व्यक्ति स्वस्थ रहेगा. इस बार आषाढ़ महीने की गुप्त नवरात्रि 30 जून से 08 जुलाई तक रहेगी. देखें गुडलक स्पेशल.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about the religious and scientific significance of Navratri. Know astrological predictions for Aries, Taurus, Gemini, Cancer, and other zodiac signs from 27 June to 03 July 2022. Watch Goodluck Special.