बृहस्पति किसी महिला के विवाह का सबसे महत्वपूर्ण ग्रह है. बिना बृहस्पति के किसी महिला का विवाह हो ही नहीं सकता. बृहस्पति किसी पुरुष के जीवन में उसके जीवनसाथी के बारे में बताता है. बृहस्पति ही पुरुष के वैवाहिक जीवन को संतुलित करता है. परंतु अगर बृहस्पति विवाह में बाधा दे तो विवाह का होना और निभना दोनों चुनौती हो जाता है. बृहस्पति की कुछ स्थितियां व्यक्ति के विवाह के लिए काफी समस्याएं पैदा करती हैं. ख़राब होने पर बृहस्पति अलग तरह की समस्यायें देता है और कमजोर होने पर अलग तरह की.
Jupiter is the most important planet for marriage of a woman. No woman can get married without Jupiter. Jupiter tells about the life partner of a man in his life.