scorecardresearch

गुडलक टुडे: पितृ विसर्जन अमावस्या का क्या है महत्व, धन के अभाव में कैसे करें पितरों का श्राद्ध

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय पितृ विसर्जन अमावस्या के महत्व के बारे में बता रहे हैं. आश्विन मास के कृष्णपक्ष का सम्बन्ध पितरों से होता है. इस मास की अमावस्या को पितृ विसर्जन अमावस्या कहा जाता है. इस दिन धरती पर आये हुए पितरों को याद करके उनकी विदाई की जाती है. अगर पूरे पितृ पक्ष में अपने पितरों को याद न किया गया हो तो केवल अमावस्या को उन्हें याद करके दान करने से और निर्धनों को भोजन कराने से पितरों को शान्ति मिलती है. इस दिन दान करने का फल अमोघ होता है. इस दिन राहु से सम्बंधित बाधाओं से मुक्ति पायी जा सकती है. इस बार पितृ विसर्जन अमावस्या 25 सितम्बर को है.

Pandit Shailendra Pandey is telling about the importance of Pitru Visarjan Amavasya. What is the significance of Pitru Visarjan Amavasya? How to do Pitra Visarjan farewell to ancestors on the new moon day.