scorecardresearch

गुडलक स्पेशल: क्या है इस साल के पहले चंद्रग्रहण की खासियत, क्या होंगे इसके प्रभाव?

आज गुडलक स्पेशल के इस एपिसोड में पंडित शैलेंद्र पांडेय जी साल के पहले चन्द्र ग्रहण के बारे में बात कर रहे हैं. वो बताते हैं कि यह वर्ष का पहला सम्पूर्ण चंद्रग्रहण होगा. इसकी शुरुआत 16 मई को हो रही है. यह 16 तारीख को प्रातः 07.02 पर आरम्भ होगा. यह ग्रहण 16 मई को ही दोपहर 12.20 पर समाप्त होगा. ज्योतिष के अनुसार यह ग्रहण विशाखा नक्षत्र में होगा. इसका आरम्भ तुला राशि में होगा और समापन वृश्चिक राशि में होगा. यह ग्रहण भारत वर्ष में दृश्य नहीं होगा.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling What is the specialty of the first lunar eclipse of this year. How to increase immunity? Know astrological predictions for Aries, Taurus, Gemini, Cancer, and other zodiac signs for April 25 to May 1. Watch Goodluck Today.