हर कुंडली की समस्त विशेषताएं लग्न के अनुसार जानी जाती हैं. लग्न के अनुसार ही व्यक्ति के जीवन की दिशा निर्धारित होती है. हर लग्न के लिये एक प्रमुख ग्रह माना गया है. यह ग्रह अगर कुंडली में अच्छा हो तो व्यक्ति को जीवन में ऊंचाइयां अवश्य मिलती है. इस ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति जीवन में मनचाही सफलता पा जाता है. हमेशा ही इस मुख्य ग्रह को मजबूत बनाये रखने के उपाय करने चाहिए.
In this video Pt. Shailendra Pandey is telling us which is the good luck planet of the horoscope. According to him, the direction of a person's life is determined by the Ascendant.