scorecardresearch

गुडलक टुडे: कौन सा है ज्योतिष का सबसे भाग्यशाली अंक, जानें क्या है अंकों का ग्रह चक्र

इस वीडियो में पंडित शैलेंद्र पांडेय बता रहे हैं कि अंक छः का ज्योतिषीय महत्व क्या है ? इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि अंक छः शुद्ध रूप से शुक्र का अंक है. इसमें ग्लैमर और सौंदर्य कूट कूटकर भरा होता है. इस अंक में कुछ हिस्सा बुध का भी होता है. अतः इस अंक वाले प्रस्तुतीकरण के जादूगर होते हैं. यह अंक विवाह और प्रेम के मामलों में बहुत कारगर होता है.

In this video Pandit Shailendra Pandey is telling what is the astrological significance of number six? Along with this, it is also being told that the number six is purely the number of Venus. It is full of glamor and beauty.