scorecardresearch

New Year 2024 Horoscope: क्या है वर्ष 2024 की विशेषता, जन्मतारीख से जानिए कैसा रहेगा आपके लिए आने वाला साल

वर्ष 2024 का कुल योग 08 है, जो शनि का अंक है. यह वर्ष शनि और मंगल से प्रभावित रहेगा. इस वर्ष देश दुनिया में बड़े बदलाव होंगे. दुर्घटनाओं और युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है. इस वर्ष मेहनत करने से ही लाभ हो सकता है. हालांकि काफी लोगों के रोजगार की व्यवस्था भी हो सकती है.

In this video, Pandit Shailendra Pandey is telling about how the coming new year 2024 will be as per the date of birth.