भगवान शिव के 12 नाम कौन-कौनसे हैं? शिव, भोले, महादेव, शंकर, पंचानन, रुद्र, पशुपतिनाथ, महेश्वर, महाकाल, भूतनाथ, आशुतोष और विश्वनाथ - प्रत्येक नाम का अर्थ और महत्व अलग-अलग है. शिव के कल्याणकारी स्वरूप, उनकी भोलेपन की कहानियाँ, और विष पान की कथा का उल्लेख किया गया है. काशी में शिव की महिमा और भक्तों की श्रद्धा का वर्णन भी शामिल है.