scorecardresearch

2026 Career Horoscope: नए साल में किसका चमकेगा करियर, किसको झेलने पड़ सकती है परेशानी? जानिए करियर और शिक्षा में सफलता के अचूक उपाय

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'एजुकेशन एंड करियर होरोस्कोप' में एंकर नवजोत रंधावा ने साल 2026 के लिए शिक्षा और करियर की संभावनाओं पर देश के प्रमुख ज्योतिषियों से चर्चा की. एस्ट्रो एक्सपर्ट प्रतीक भट्ट ने 2026 को 'सूर्य का साल' बताते हुए बैंकिंग, फाइनेंस और डिफेंस सेक्टर में युवाओं के लिए विशेष लाभ की भविष्यवाणी की. ज्योतिषाचार्य दिवाकर त्रिपाठी ने शिक्षा जगत में बड़े बदलावों का संकेत दिया, जिसमें नए नियम और 'एक बोर्ड' की प्रणाली की संभावना शामिल है. अंकशास्त्री नितीशा मल्होत्रा और वान्या आर्या ने मूलांक 1 से 4 तक के जातकों के लिए लीडरशिप और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में करियर बनाने की सलाह दी. वहीं, पंडित अरविंद शुक्ला ने एकाग्रता बढ़ाने हेतु 'सरस्वती उपासना' जैसे उपाय बताए. कार्यक्रम में राशि और मूलांक के अनुसार सरकारी नौकरी, विदेश में पढ़ाई और करियर में सफलता के लिए उपाय भी साझा किए गए.