scorecardresearch

Finance Horoscope 2026: इस साल मालामाल होंगी ये राशियां, कहां करना चाहिए निवेश? जानिए साल 2026 का पूरा आर्थिक राशिफल

नए साल 2026 की शुरुआत के साथ ही हर कोई अपनी आर्थिक स्थिति और करियर को लेकर उत्सुक है. 'गुड न्यूज़ टुडे' के विशेष कार्यक्रम में एंकर शिवम् सिंह ने ज्योतिषियों और अंक ज्योतिष के जानकारों के साथ साल 2026 का विस्तृत आर्थिक लेखा-जोखा पेश किया. कार्यक्रम में बताया गया कि '2026 सूर्य देव का साल है, जो सकारात्मकता और नई ऊर्जा लेकर आएगा.' मेष राशि वालों को जहां खर्चों पर नियंत्रण रखने की सलाह दी गई है, वहीं वृषभ और मिथुन राशि के जातकों के लिए धन लाभ और तरक्की के प्रबल योग बन रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल तांबे में निवेश करना और टेक्नोलॉजी सेक्टर पर ध्यान देना विशेष रूप से फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके अलावा, मूलांक के आधार पर भी नौकरी और व्यवसाय की भविष्यवाणियां साझा की गईं, जिसमें मूलांक 5 और 6 वालों के लिए यह साल काफी भाग्यशाली रहने की उम्मीद है.