scorecardresearch

Navy Day 2024: 53 साल पहले आज ही के दिन Indian Navy ने Pakistan के छुड़ा दिए थे छक्के, देखिए कैसे Operation Trident को दिया गया था अंजाम

जीएनटी स्पेशल में आज बात पराक्रम के उस पर्व की करेंगे जो आज ओडिशा के पुरी में मनाया जा रहा है. दरअसल पुरी के इस उत्सव का कनेक्शन आधी सदी पुराने उस अध्याय से है जब भारत की सशस्त्र सेनाओं ने अपने शौर्य की स्याही से दुनिया के नक्शे पर एक नई लकीर खींच दी थी. ठीक 53 साल पहले आज के दिन भारत की नौसेना ने पाकिस्तान के दंभ का दमन कुछ इस तरह किया था कि दुनिया के नक्शे पर एक नया मुल्क तामीर होने की राह खुल गई थी.