scorecardresearch

53 साल पहले जब भारत के 120 जवानों ने छुड़ा दिए थे Pakistan के छक्के, देखिए Battle Of Longewala युद्ध की कहानी

जीएनटी स्पेशल में आज बात नए दौर के नए वॉर और नए हथियारों की करेंगे लेकिन सबसे पहले ज़िक्र सेना के पराक्रम का. वही पराक्रम जिसके बूते भारत की सशस्त्र सेनाओं ने 1971 में पाकिस्तान के दंभ का दमन कर, दुनिया के नक्शे पर एक नया मुल्क तामीर कर दिया था. 1971 के उसी युद्ध में 5 दिसंबर को लड़ी गई बैटल ऑफ़ लोंगेवाला भारत के जांबाज़ों के असीम पराक्रम का प्रमाण है.