scorecardresearch

5G से होगी 'डिजिटल क्रांति', जानिए इसके फायदे

आज का दिन ऐतिहासिक है. संचार के क्षेत्र में हिंदु्स्तान को पंख लगने जा रहे हैं. नई रफ्तार मिलने जा रही है. भारत में 5G यानी पांचवी पीढ़ी की मोबाइल नेटवर्क सुविधा का इंतजार आज खत्म होनेवाला है. पीएम मोदी आज दिल्ली में इंडियन मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवा लांच करने वाले हैं. शुरुआत में देश के 13 शहरों में 5जी सेवा दी जाएगी.

Today is a historic day. India is going to get wings in the field of communication. There is going to be a new pace. The wait for 5G i.e. fifth generation mobile network facility in India is about to end today.