हम बात कर रहे हैं 77वें गणतंत्र दिवस परेड की। जिसमें एक बार फिर भारत की ताकत और काबिलियत दुनिया ने देखी। लेकिन पराक्रम और शौर्य की इन भव्य तस्वीरों में बेटियों की सशक्त मौजूदगी ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। आज आपको सबसे पहले दिखाएंगे महिला टीम का डेयर डेविल्स एक्ट। बाइक पर सवार होकर बेटियों ने ऐसा शौर्य दिखाया, कि लोग देखते रह गए