scorecardresearch

77th Republic Day: देश मना रहा 77वां गणतंत्र दिवस, देखिए अटारी-वाघा बॉर्डर से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी LIVE

गुड न्यूज़ टुडे के विशेष बुलेटिन में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अटारी-वाघा बॉर्डर से बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का सीधा प्रसारण दिखाया गया. कार्यक्रम में रक्षा विशेषज्ञ रिटायर्ड कर्नल संजीव कुमार मलिक ने शिरकत की. उन्होंने जवानों के अदम्य साहस पर चर्चा करते हुए कहा, 'बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी एक देश के जज्बे का पैमाना होती है और हमारे जोश के जरिए हम अपनी आर्म्ड फोर्सेस और पब्लिक का कनेक्ट दिखाते हैं.' कर्नल मलिक ने बताया कि कैसे भारतीय बीएसएफ जवानों का अनुशासन और शौर्य पड़ोसी देशों को कड़ा संदेश देता है.