मुंबई के बांद्रा में 60 फीट का क्रिसमस ट्री और घाना में 1750 प्लास्टिक की बोतलों से बना इको-फ्रेंडली ट्री आकर्षण का केंद्र हैं. शो में बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स के सेंट माइकल और सेंट गुडुला कैथेड्रल की 800वीं सालगिरह पर हुए लाइट शो और पोलैंड में क्रिसमस लाइट्स से सजे लेपर्ड टैंक की अनोखी तस्वीरें भी दिखाई गई हैं. जानिए भारत और दुनिया के अन्य शहरों में कैसे मनाया जा रहा है यह त्यौहार.