scorecardresearch

Ujjain में Sawan के तीसरे सोमवार को भगवान महाकाल की निकाली गई भव्य शाही सवारी, हजारों भक्त हुए शामिल, देखिए खास रिपोर्ट

उज्जैन में सावन के तीसरे सोमवार को भगवान महाकाल की शाही सवारी निकली। महाकाल पालकी में सवार होकर अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकले। श्रद्धालु भक्ति भाव से झूमते, नाचते-गाते इस शाही सवारी का हिस्सा बने। महाकाल को उज्जैन का राजा माना जाता है। मान्यता है कि विक्रमादित्य के बाद उज्जैन में कोई राजा रात भर नहीं रुका, क्योंकि महाकाल ही यहाँ के एकमात्र शासक हैं.