आज GNT के स्पेशल शो में सुहागिनों के महापर्व करवा चौथ पर चर्चा हुई, जिसमें इस साल के 200 साल बाद बन रहे दुर्लभ ज्योतिषीय संयोग को रेखांकित किया गया। GNT की रिपोर्ट में बताया गया कि 'इस बार करवा चौथ का चाँद सुहाग की अमर गाथाएं लिखने आ रहा है'। इस खास मौके पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद का दीदार कर अपना व्रत खोलती हैं। कार्यक्रम में यह भी दिखाया गया कि कैसे बॉलीवुड ने इस त्योहार को बड़े पर्दे पर अमर बना दिया है। 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के राज-सिमरन से लेकर 'बागबान' के अमिताभ-हेमा तक, कई फिल्मों के यादगार सीन्स ने करवा चौथ को हर पीढ़ी के लिए खास बना दिया है, जो प्रेम, समर्पण और पारिवारिक मूल्यों का प्रतीक है।