ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि हर ग्रहण अपने साथ शुभ या अशुभ संकेत लेकर आता है. खास बात ये है कि इस बार चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा पर लग रहा है. वैसे शरद पूर्णिमा तो शुभ है लेकिन ग्रहण कुछ राशियों के लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है। ऐसे में चंद्रग्रहण के प्रभाव को कम करने के लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी ंमाना जाता है ताकि लोग ग्रहण के बुरे प्रभावों से बच सकें.
Astrology believes that every eclipse brings with it auspicious or inauspicious signs. The special thing is that this time the lunar eclipse is occurring on Sharad Purnima. Although Sharad Purnima is auspicious but eclipse can have adverse effect on people of some zodiac signs.