चक्रवाती तूफान 'बिपरजॉय' नाम का बवंडर अरब सागर से आ रहा है. सब सांसे थाम पर 15 जून के उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब बिपरजॉय सौराष्ट्र और कच्छ के तटीय इलाकों से गुजरेगा. बिपरजॉय की ताकत का सामना सबसे ज्यादा गुजरात को करना है. लिहाजा सरकार से लेकर एजेंसियों तक ने अपना सारा दम लगा दिया है. NDRF की 18 टीमें चक्रवात प्रभावित इलाकों में तैनात हैं.
As cyclone Biparjoy is getting closer to Gujarat, all the preparations have been made to deal with its impact.