इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का शुभ योग बन रहा है. मंगलवार को रात 8.12 से बुधवार को शाम 6 बजे तक तृतीया तिथि अक्षय तृतीया के दिन को बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन को स्वयंसिद्ध मुहूर्त भी कहते हैं. अक्षय का अर्थ होता है जिसका क्षय न हो. इस दिन किए गए कर्मों का फल कभी नष्ट नहीं होता. माना जाता है कि इस दिन विशेष पूजा-उपासना करके धन-धान्य और संपन्नता का अक्षय वरदान पा सकते हैं.