scorecardresearch

Aaj Tak Dharma Sansad: महाकाल की नगरी Ujjain में धर्म संसद का आयोजन, सिंगर अभिलिप्सा पांडा ने भजन गाकर बांधा समां

उज्जैन में आजतक धर्म संसद का आयोजन किया गया. इसमें Abhilipsa Panda ने बताया कि उनकी महादेव से बचपन से ही गहरी आस्था है, क्योंकि वे उनके कुल देवता जाडेश्वर महादेव हैं। उनके लिए महादेव सिर्फ ईश्वर नहीं, बल्कि पिता तुल्य, मार्गदर्शक और दोस्त हैं, जिनसे वे अपने हर सुख-दुख साझा करते हैं। यह एक पारिवारिक सदस्य जैसा रिश्ता है। गायक ने सोशल मीडिया के सकारात्मक पहलुओं पर भी बात की।