scorecardresearch

Abode of Lord Shiva: झांसी में हज़ार शिवलिंगों वाला मंदिर या सहारनपुर के नर्मदेश्वर महादेव, देखें भगवान शिव के अनोखे धामों की अनूठी दास्तां

आज सावन का तीसरा सोमवार है...भगवान भोलेनाथ की पूजा का सबसे पावन दिन...वैसे तो जीएनटी पर सावन के पूरे महीने हम आपको देश के प्रमुख शिव धामों के दर्शन करवा रहे हैं. हमारे चैनल पर भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों पर सावन में जलाभिषेक औऱ पूजा-अर्चना की दिव्य तस्वीरें आप देखते रहे हैं...साथ ही देश के कोने-कोने में स्थापित और भी तमाम शिवमंदिरों और शिवालयों में बाबा भोले के जलाभिषेक की तस्वीरें आपको हम दिखा रहे हैं...लेकिन इस वक्त हम आपको ले चलेंगे देश भर में मौजूद महादेव के उन अद्भुत और अनोखे मंदिरों में जहां महादेव निराले रूपों में विराजे हैं. अब आपको दिखाएंगे ऐसे अनोखे शिव के धाम जिनकी स्थापना की कहानी आपको हैरान कर देगी.