फिल्म 'आदिपुरुष' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज से पहले ही लोगों में इसको लेकर बड़ी उत्सुकता थी और यही वजह है कि फिल्म देखने वालों की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी. फिल्म 'आदिपुरुष' रामायण महाकाव्य पर आधारित है. ये फिल्म 600 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी है. भारत की धार्मिक और पौराणिक धरोहर को परदे पर समेटती इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास भगवान राम के रूप में नजर आ रहे हैं.