scorecardresearch

Aditya L1 Mission Launch Today: चंद्रमा के बाद अब सूरज की ओर उड़ान भरेगा भारत, आज ISRO लॉन्च करेगा मिशन आदित्य L-1

चंद्रमा के बाद अब भारत सूर्य की ओर उड़ान भरने जा रहा है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानी इसरो का सूर्य मिशन- आदित्य एल-1 आज ताकतवर लॉन्च व्हिकल पी एस एल वी सीा-57 के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. हालांकि इसका सफर लंबा चलने वाला है. लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि आदित्य एल-1 सूर्य के उन रहस्यों का पता लगाएगा. जिनसे दुनिया अब तक अनजान है. हम आपको विस्तार से भारत के आदित्य एल-1 मिशन के बारे में बताएंगे. हमारे साथ अंतरिक्ष मामलों के जानकार भी रहेंगे. इस मिशन के बारे में खास-खास बातें बताएंगे और हमारे संवाददाता भी होंगे जो भारत के सूर्य मिशन के पल-पल की जानकारी देंगे. इस कड़ी को आगे बढ़ाने से पहले देखिए ये रिपोर्ट.

After the Moon, now India is going to fly towards the Sun. Indian Space Research Organization ie ISRO's Surya Mission- Aditya L-1 will be sent into space today through the powerful launch vehicle PSLV C-57.