बेंगलुरु में कल का आसमान भारत की हवाई ताकत का ट्रेलर दिखाएगा. क्योंकि 13 फरवरी यानी कल से शुरू होने जा रहा है एयरो इंडिया शो. जहां लोगों को हवाई प्रदर्शन और करतब देखने को मिलेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को यानि कल इस शो का उद्घाटन करेंगे. शो के दौरान कई लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर प्रदर्शन करेंगे. एयरो इंडिया शो में एक भारतीय पवेलियन होगा, जो इस क्षेत्र में भारत के विकास को प्रदर्शित करेगा. भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस भारतीय पवेलियन में आकर्षण का केंद्र होगा. और क्या क्या होगा एयरो इंडिया शो में बताते हैं आपको.
Tomorrow's sky in Bengaluru will show the trailer of India's air power. Because the Aero India show is going to start from 13th February i.e. tomorrow. Where people will get to see aerial displays and stunts. PM Narendra Modi will inaugurate this show on Monday i.e. tomorrow.