scorecardresearch

Magh Mela 2026: मौनी अमावस्या के बाद अब संगम पर 23 जनवरी का इंतजार, बसंत पंचमी पर होगा महास्नान, देखिए किस तरह की है तैयारियां

मौनी अमावस्या के बाद अब संगम पर इंतजार 23 जनवरी का है। जब एक बार फिर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। आज आपको सबसे पहले ले चलेंगे संगम पर, जहां देखेंगे कि बसंत पंचमी के स्नान को लेकर कैसा जोश है। इसके साथ ही समझेंगे कि बसंत पंचमी के स्नान का महत्व क्या है, और उस दिन पूजा अर्चना का विधान क्या है। इसके बाद बात होगी मेले में किन्नर अखाड़े की। जहां आचार्य महामंडलेश्वर को अनाज और सिक्कों से तौला गया। तुला दान की इस परंपरा पर बात होगी। और आखिर में दिखाएंगे मेला क्षेत्र में दौड़ रही बग्घियों की। मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को आसानी से ले जाने के लिए इलेक्ट्रिक बग्घी की शुरुआत की गई है।