जीएनटी स्पेशल में आज बात भारत के मिशन अंतरिक्ष की. एक वो दिन था जब देश के वैज्ञानिक भारत के पहले रॉकेट को साइकिल पर रखकर लॉन्चिंग साइट तक लेकर गए थे. और एक आज का दिन है जब भारत अंतरिक्ष की महाशक्ति बनने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. कल केंद्रीय कैबिनेट ने कुछ ऐसे स्पेस मिशन को मंज़ूरी दी है जो अंतरिक्ष में भारत के सितारे को और बुलंद कर देंगे.