scorecardresearch

Depression: खेलने-कूदने की उम्र में डिप्रेशन क्यों? जानिए इससे बाहर निकलने के उपाय

15 से 19 साल के उम्र किशोर जिंदगी के किस मुश्किल इम्तिहान से गुजरते हैं, इसे समझने के लिए दिल्ली एम्स में एक रिसर्च की गई है. इस रिसर्च के जरिए ये समझने की कोशिश की गई है कि शहरी इलाकों में किशोरों के मन में क्या है. ये सर्वे दिल्ली के पुनर्वास कॉलोनी मे रह रहे किशोरों के बीच किया गया है जिसमें पाया गया कि करीब 34 फीसदी किशोर मानसिक बीमारियों के शिकार हैं. एम्स की स्टडी बताती है कि शहरों में रहने वाले करीब 22 फीसदी बच्चे डिप्रेशन के शिकार हैं.

AIIMS study shows that about 22 percent of children living in cities are victims of depression and more than 6 percent of teenagers are struggling with worries about the future. Watch this show to know more.