scorecardresearch

ठाकरे गुट के नए नेता अजय चौधरी, क्या होगा शिंदे का रिएक्शन

महाराष्ट्र में बागी एकनाथ शिंदे गुट को झटका लगा. अजय चौधरी विधायक दल के नेता बनाए गए. विधायक अजय चौधरी उद्धव ठाकरे के करीबी हैं. डिप्टी स्पीकर के फैसले पर बागी विधायकों ने सवाल उठाए, साथ ही हटाने की मांग की. शिवसेना भवन में शिवसेना नेताओं की अहम बैठक, आदित्य ठाकरे भी पहुंचे, एकनाथ शिंदे की ताकत में इजाफा हुआ. बागी शिवसेना विधायक दिलीप लांडे गुवाहाटी पहुंचे. एकनाथ शिंदे को 38 विधायकों का समर्थन मिला. मुंबई जाने का फिलहाल प्लान टाल दिया है.

The rebel Eknath Shinde faction got a setback in Maharashtra. Ajay Chaudhary was made the leader of the legislature party. MLA Ajay Chaudhary is close to Uddhav Thackeray. The rebel MLAs raised questions on the decision of the Deputy Speaker, as well as demanded his removal.