गोवर्धन पूजा के अवसर पर पूरे देश में धूम है, विशेषकर दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में जहाँ भगवान को 1232 प्रकार के व्यंजनों का भव्य अन्नकूट भोग लगाया गया। हमारी संवाददाता श्वेता झा की रिपोर्ट में इस उत्सव के अनूठे रंग दिखाए गए, जिसमें आधुनिक व्यंजन जैसे पिज्जा, बर्गर और केक भी शामिल थे। जैसा कि एक ज्योतिषाचार्य ने बताया, 'अन्नम ब्रह्म रसो विष्णु भुक्त देवो महेश्वर अर्थात इस अन्न में ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों का वास होता है.