scorecardresearch

Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी में बाबा की कृपा से बची 41 जिंदगियां, जानिए क्या है बाबा बौखनाग से जुड़ी पौराणिक मान्यता

सिलक्यारा टनल हादसे के बाद से अचानक बाबा बौखनाग और उनके मंदिर की चर्चा होने लगी. सुरंग धंसने के हादसे को बाबा बौखनाग की नाराजगी से जोड़कर देखा जा रहा था. स्थानीय लोग मंदिर हटाए जाने को सुरंग हादसे की वजह मान रहे थे. बचाव कार्य पर लगातार नजर रख रहे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बौखनाग का आशीर्वाद लिया तो इंटरनेशनल सुरंग विशेष अर्नाल्ड डिक्स भी बचाव कार्य के आखिरी चरण के दौरान बौखनाग देवता की पूजा करते नजर आए.

Following the Silkyara Tunnel accident, discussions about Baba Baukh Nag and his temple gained sudden prominence. The incident of the tunnel collapse was being associated with Baba Baukh Nag's possible displeasure.