scorecardresearch

Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के विरुद्ध छिड़ा युद्ध, जानिए पूरा एक्शन प्लान

जीएनटी स्पेशल में आज बात राजधानी में पसरे पॉल्यूशन की हो रही है. दिल्ली में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही पॉल्यूशन ने हवाओं का मिजाज मैला कर दिया है. राजधानी के आसमान को स्मॉग की धुंधली चादर ने ढंक दिया है लेकिन ऐसे माहौल में दिल्ली न थकी है, न रुकी है बल्कि दिल्ली डटी है. आज जीएनटी स्पेशल में देखें कि दिल्ली कैसे कर रही है पॉल्यूशन को कम करने की तैयारी और किन उपायों के साथ, दिल्ली पॉल्यूशन को मात दे सकती है.

With the onset of winter in Delhi, pollution has made the air cloudy. Watch this show to know how Delhi is preparing to beat the pollution.