मौसम कैसा भी हो, मन पर उसका असर तो पड़ता ही है. मौसम अच्छा हो तो मूड भी अच्छा रहता है. अगर मौसम खराब हो तो मूड भी ऑफ हो जाता है. सर्दियों के दिनों में जब धूप के कई कई दिन तक दर्शन नहीं होते तो इसका असर भी मन पर सीधा पड़ता है. इस दौरान कुछ लोग चिड़चिड़े हो जाते हैं, कुछ को ज्यादा गुस्सा आता है. कुछ लोगों को एक तरह उदासी घेर लेती है और मन की यही दशा विंटर डिप्रेशन कहलाती है.
In this special episode, experts comprehend Seasonal affective disorder (SAD) also known as "winter depression" and highlight its symptoms.