scorecardresearch

Surya Grahan 2022: इस बार का सूर्य ग्रहण विशेष क्यों है, ज्योतिष से जानें

आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस बार ग्रहण में सूर्य, चन्द्रमा, शुक्र और केतु का संयोग बन रहा है. साथ ही इस संयोग पर शनि की दृष्टि भी है. सूर्य, केतु और शनि का प्रभाव होने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जायेगी. साथ ही राजनैतिक रूप से भयंकर उथल पुथल मच सकती है. शेयर बाजार और दुनियाभर की आर्थिक स्थिति हिल सकती है.

Several countries across the world are witnessing the last partial solar eclipse of this year today. Know all about this Surya Grahan.