scorecardresearch

800 करोड़ में बन रही Allu Arjun और Deepika Padukone की अपकमिंग फिल्म AA22A6, योद्धा के किरदार में दिखेंगे दोनों एक्टर

जीएनटी स्पेशल में आज आपको लेकर चलेंगे एक ऐसे फिल्मी सफ़र पर. जो हकीकत भी है और फ़साना भी. साइंस फिक्शन यानि फिल्मों की वो कैटेगिरी जिनमें साइंस के फैक्ट और उसकी फैटेंसी में रची-बुनी कहानियां कही जाती हैं. हाल के सालों में भारत में साइंस फिक्शन सिनेमा का चलन तेजी से बढ़ा है. इसी कड़ी में बेहद जल्द एक औऱ शानदार साइंस फिक्शन परदे पर आने को है. साइंस फिक्शन पर बेस्ड डबल ए टूटू ए 6 (AA22xA6) एक अपकमिंग फिल्म है. जिसमें अल्लू अर्जुन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.