जम्मू-कश्मीर में स्थित पवित्र श्री अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए वार्षिक तीर्थ यात्रा जारी है. यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू हुई थी और 9 अगस्त रक्षाबंधन तक चलेगी, यानी कुल 38 दिनों तक. अब तक 1,50,000 से अधिक श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं, जबकि 4,00,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है.