scorecardresearch

Amarnath Yatra significance: बाबा बर्फानी के दर्शन कर अभिभूत हुए भक्त, जानिए हिमलिंग का रहस्य और यात्रा का महत्व

घाटी में इन दिनों हर हर महादेव... जय बाबा भोलेनाथ का जयघोष है. बाबा बर्फानी की यात्रा का श्री गणेश हो चुका है. आज सुबह बाबा बर्फानी के दर्शन कर भक्त अभिभूत हुए...सुबह के पहर में अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी की इस साल की पहली मंगला आरती हुई. जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए. इन तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जम्मू कश्मीर में आस्था, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने के लिए मिल रहा है. खूबसूरत वादियों में बोल बम का जयघोष है.. आज से बाबा बर्फानी के दर्शन शुरू हो गये हैं. दुर्गम पहाड़ी.... गहरी और खतरनाक घाटियों के ऊपर से गुजरता संकरा यात्रा मार्ग होने के बावजूद भक्तों का जोश हाई है.