scorecardresearch

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा के 7 पड़ावों का क्या है रहस्य? जानिए उसकी कहानी

अमरनाथ यात्रा का कल से शुभारंभ होने जा रहा है और आज जम्मू से यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना हो गया है. बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा अत्यंत दुर्गम पहाड़ियों के बीच स्थित है, जहाँ अनादि काल से श्रद्धालु भगवान शिव के बर्फानी स्वरूप के दर्शन करने आते हैं. इस यात्रा से जुड़े कई रहस्य हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है भगवान शिव द्वारा माँ पार्वती को सुनाई गई अमरकथा. यह कथा माया, मोह और जन्म-मरण के बंधन से मुक्त होकर स्वयं को अविनाशी कर लेने का गूढ़ संदेश देती है. पहलगाम से पवित्र गुफा तक की यात्रा में सात पड़ाव आते हैं, जो मनुष्य के अविनाशी होने के सात रास्ते माने जाते हैं. इन पड़ावों पर भगवान शिव ने अपने वाहन नंदी, मस्तक पर विराजमान चंद्रमा, मनोविकार, इच्छाएं, पुत्र गणेश और पंचमहाभूतों का त्याग करने का संदेश दिया है.