सावन का पावन महीना शुरू होने से पहले ही कांवड़ यात्रा मार्ग पर शिव भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा है. हरिद्वार से दिल्ली के बीच कांवड़ यात्रा मार्ग पर शिव भक्ति के अनोखे रंग दिख रहे हैं. श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारों के साथ गंगाजल लेने कांवड़ यात्रा पर निकल पड़े हैं. कई लीटर जल के कांवड़ उठाकर भक्त सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे हैं.