scorecardresearch

Navratri 2025: दिल्ली के 'मिनी बंगाल' में Sindur Khela का अद्भुत रंग, मां दुर्गा की विदाई पर छलके आंसू, देखिए रिपोर्ट

दिल्ली के चितरंजन पार्क, जिसे 'मिनी बंगाल' भी कहा जाता है, में सिंदूर खेला के अद्भुत रंग देखने को मिले। दुर्गा पूजा के समापन पर हजारों बंगाली महिलाओं ने पूजा पंडालों में एकत्र होकर सिंदूर खेला की रस्म निभाई। इस दौरान उत्सव का जोश और मां दुर्गा की विदाई के भावुक आंसू दोनों ही देखने को मिले। महिलाओं ने मां को सिंदूर अर्पित करने के बाद एक-दूसरे को सिंदूर लगाया.